चिढ़ना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

चिढ़ना क्रि॰ अ॰ [हिं॰ चिड़चिड़ाना]

१. अप्रसन्न होना । विरक्त होना । खिन्न होना । नाराज होना । बिगड़ना । कुढना । खीजना । झल्लाना । जैसे,—तुम थोड़ी सी बात पर भी क्यों चिढ़ जाते हो । संयो॰ क्रि॰—उठना ।—जाना ।

२. द्वेष रखना । बुरा मानना । जैसे,—न जाने क्यों मुझसे वह बहुत चिढ़ता है ।