चिढ़ाना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मुँह चिढ़ाती हुई एक लड़की

चिढ़ाना क्रि॰ स॰ [हिं॰ चिढ़ना]

१. अप्रसन्न करना । नाराज करना । चिढ़ाना । खिझाना । कुढ़ाना । कुपित और खिन्न करना । जैसे,—ऐसी बात कहकर मुझे बार बार क्यों चिढ़ाते हो ? संयो॰ क्रि॰—देना ।

२. किसी को कुढ़ाने के लिये मुँह बनाना, हाथ चमकाना या किसी प्रकार की और चेष्टा करना । खिझाने के लिये किसी की आकृति, चेष्टा या ढंग की नकल करना । मुहा॰—मुँह चिढ़ाना = किसी को छेड़ने या खिजाने के लिये विलक्षण आकृति बनाना । बिराना ।

३. कोई ऐसा प्रसंग छेड़ना जिसे सुनकर कोई लज्जित हो । कोई ऐसी बात कहना या ऐसा काम करना जिससे किसी को अपनी विफलता, अपमान आदि का स्मरण हो । उपहास करना । ठट्ठा करना ।