चित्रकूट

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

चित्रकूट संज्ञा पुं॰ [सं॰] १एक प्रसिद्ध रमणीक पर्वत जहाँ वनवास के समय राम और सीता ने बहुत दिनें तक निवास किया था । विशेष—यह तीर्थ स्थान बाँदा जिले में है और प्रयाग से

२७. कोस दक्षिण में पड़ता है । इस पहाड़ के नीचे पयोष्णी नदी बहती है जिसमें मंदाकिनी नाम की एक और छोटी नदी मिलती है । रामनवमी और दीवाली के अवसर पर यहाँ बहुत दूर दूर से तीर्थ यात्री आते हैं । वाल्मीकि ने रामायण में इस स्थान को भार- द्वाज के आश्रम से साढ़े तीन योजन दक्षिण की ओर लिखा है ।

२. चित्तौर (शिलालेखों में चित्तौर का यही नाम आता है) ।

३. हिमवत् खंड के अनुसार हिमालय के एक श्रृंग का नाम ।