चित्ररथ

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

चित्ररथ ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. सूर्य ।

२. एक गंधर्व का नाम जो कश्यप और दक्ष कन्या मुनि के पुत्र थे । विशेष—चित्ररथ कुबेर के सखा माने जाते हैं । ये गंधर्वराज, अगारपर्ण, दग्धरथ और कुबेरसख भी कहलाते हैं ।

३. श्रीकृष्ण के पुत्र गद के एक पुत्र का नाम ।

४. महाभारत के अनुसार अग देश के एक राजा का नाम ।

५. एक यदुवंशी राजा, जो विष्णु पुराण के अनुसार रुषद्रु और भागवत के अनुसार विशदगुरु के पुत्र थे और शशबिंदु के पिता।

६. महाभारत के अनुसार ऋषदगुरु नामक राजा के एक पुत्र ।

चित्ररथ ^२ वि॰ विचित्र रथवाला ।