चिथड़ा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

चिथड़ा संज्ञा पुं॰ [सं॰ चीर्ण = फटा हुआ या चीर अथवा चीवर अथवा देश॰)] फटा पुराना कपड़ा । कपड़े की धज्जी । लत्ता । लुगरा । यौ॰—चिथड़ा गुदड़ा = फटे पुराने कपड़े । मुहा॰—चिथड़ा लपेटना = फटे पुराने कपड़े पहनना ।