सामग्री पर जाएँ

चिनिया

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

चिनिया वि॰ [हिं॰ चीनी]

१. चीनी के रंग का । सफेद ।

२. चीन देश का । चीनी ।

चिनिया केला संज्ञा पुं॰ [हिं॰ चिनिया + केला] छोटी जाति का एक केला जो बंगाल में होता है । यह खाने में बहुत मीठा होता है ।

चिनिया घोड़ा संज्ञा पुं॰ [हिं॰ चीन या चीनी] वह घोड़ा जिसके चारों पैर सफेद हों और सारे बदन में लाला और कुछ सफेद खिचड़ी बाल हों ।