सामग्री पर जाएँ

चिमटी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

चिमटी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ चिमटा]

१. छोटा चिमटा ।

२. सोनारों का एक औजार जिससे तार आदि मोड़ने और महीन रवे उठाने का काम लिया जाता है । विशेष—और भी कई पेशेवाले इस नाम के औजार का प्रयोग करते हैं । इसे चिमोटी या चिकोटी भी कहते हैं ।