चिरंजीव
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]चिरंजीव ^१ वि॰ [सं॰ चिरञ्जी] चिरजीवी । विशेष—इस शब्द से दिर्घायु होने का आशीर्वाद दिया जाता है । यह शब्द पुत्रवाचक भी है ।
चिरंजीव ^२ संज्ञा पुं॰ बेटा । जैसे, आपके चिरंजीव ने एसा कहा है ।
चिरंजीव ^३ अव्य॰ एक आशीर्वादात्मक शब्द अर्थात् बहुत दिन तक जिओ [को॰] ।