सामग्री पर जाएँ

चिरजीवी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

चिरजीवी ^१ वि॰ [सं॰ चिरजीविन्]

१. बहुत दिनों तक जीनेवाला । दीर्घजीवी ।

२. सब दिन जीवित रहनेवाला । अमर ।

चिरजीवी ^२ संज्ञा पुं॰

१. विष्णु ।

२. कौवा ।

३. जीवक वृक्ष ।

४. सेमर का पेड़ ।

५. मार्कंडेय ऋषि ।

६. अश्वत्थामा, बलि, व्यास, हनुमान, विभिषण, कृपाचार्य और परशुराम जो चिरजीवी माने गए हैं ।