चिलमची

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

चिलमची संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰] देग के आकार का बरतन जिसके किनारे चारों ओर थाली की तरह दूर तक फैले होते हैं । इसमें लोग हाथ धोते और कुल्ली आदि करते हैं । यौ॰—चिलमची बरदार = हाथ मुँह धुलानेवाला नौकर ।