चिल्लो

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

चिल्लो ^४ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ चित्त ?] एक प्रकार का छोटा वृक्ष जिसकी छाल गहरे खाकी रंग की होती है और जिसपर सफेद चित्तियाँ होती है । विशेष—यह देहरादून, रुहेलखंड, अवध और गोरखपुर के जंगलों में पाया जाता है । इसकी पत्तियाँ एक बालिश्त से कुछ कम लंबी होती हैं और गर्मी कि दिनों में यह फलता है । इसके फळ मछलियों के लिये जहर होते हैं ।