चीखना
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]चीखना ^१ क्रि स॰ [सं॰ चषण] किसी चीज को उसका स्वाद जानने के लिये, थोडी़ मात्रा में खाना या पीना ।
चीखना ^२ † संज्ञा पुं॰ [हिं॰ चिखना या चिखना] भोजन में स्वाद- वृद्धि लाने के लिये थोडी़ मात्रा में खाया जानेवाला पदार्थ । जैसे, चटनी, तरकारी आदि ।
चीखना ^३ क्रि॰ अ॰ [हिं॰ चीकना] दे॰ 'चीकना' ।