सामग्री पर जाएँ

चीना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

चीना ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ चीन]

१. चीन देशवासी ।

२. एक तरह का साँवाँ । वि॰ दे॰ 'चेना' ।

३. चीन देश का एक सुकुमार वृक्ष । उ॰— मृदुलता सिरिस मुकुल सुकुमार, विपुल पुलकावलि चीना डाल ।—गुंजन, पृ॰ ५० ।

चीना ^२ वि॰ चीन देश संबंधी । चीन देश का । जैसे,— चीना बादाम ।

चीना ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰ चिन्ह] एक प्रकार का सफेद कबूतर जिसके शरीर पर लाल या काली चित्तियाँ होती है ।

चीना ^४ संज्ञा पुं॰ [सं॰ चीनाक] चीनी कपूर ।

चीना ककडी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ चीना+कर्कटी] एक प्रकार की छोटी ककडी । विशेष— वैद्यक में इसे शीतल, मधुर, रुचिकारक, भारी, वात- वर्द्धक, पित्तरोग नाशक और दाह, शोथ आदि को हरनेवाली कहा है ।