चीफ

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

चीफ ^१ संज्ञा पुं॰ [अं॰ चीफ] बडा सरदार या राजा, विशेषत: किसी जाति या प्रांत का अधिकारप्राप्त प्रधान । यौ॰—रूलिंग चीफ = (भारतवर्ष में स्वतंत्रता के पूर्व का) वह राजा जिसे अपने राज्य के आंतरिक कार्यों के संबंध में पूर्ण अधिकार होता था । चीफ एक्जिक्यूटिव अफसर = मुख्य प्रबंध अधिकारी । उ॰— अभी हिमाचल सरकार ने अस्थायी तौर से रियासत को सँभालने के लिये मुख्य प्रबंधाधिकारी चीफ एक्जिक्यूटिव अफसर भेजा है ।—किन्नर॰, पृ॰ ७ ।

चीफ ^२ वि॰ प्रधान । श्रेष्ठ । मुख्य । बडा । कैसे, चीफ एडीटर = प्रधान संपादक ।

चीफ कमिश्नर संज्ञा पुं॰ [अं॰ चीफ कमिश्नर]

१. वह प्रधान अधिकारी जिसको किसी कार्य को करने का अधिकारपत्र मिला हो ।

२. किसी छोटे प्रदेश का प्रधान अधिकारी । विशेष—स्वतंत्रता के पूर्व चिफ कमिश्नर का पद लेफ्टिनेंट गवर्नर (छोटे लाट) के पद से कुछ छोटा समझा जाता था और उसके अधिकार में स्वतंत्र प्रांत होता था । इसकी नियुक्ति स्वयं गवर्नर जनरल इन कौंसिल के द्वारा होती थी और वह गवर्नर जनरल का विशिष्ट अधिकारप्राप्त प्रतिनिधि होता था । सीमांप्रांत तथा मध्यप्रदेश आदि प्रांत चीफ कमिश्नर के अधीन थे ।

चीफ कोर्ट संज्ञा पुं॰ [अं॰ चीफ कोर्ट] ब्रिटिश व्यवस्था के अनुसार किसी छोटे प्रांत के प्रधान न्यायालय । विशेष—भारतवर्ष के पंजाब, अवध तथा दक्षिणी बरमा की सबसे बडी अदालत 'चीफकोर्ट' कहलाती थी । इसके चीफ जज और जजों की नियुक्ति गवर्नर जेनरल इन कौंसील द्वारा होती थी ।

चीफ जज संज्ञा पुं॰ [अं॰ चीफ+जज] हाई कोर्ट के जजों में प्रधान । हाईकोर्ट का प्रधान जज ।

चीफ जस्टिस संज्ञा पुं॰ [अं॰ चीफ+जस्टिस] हाई कोर्ट का प्रधान जज ।

चीफ मिनिस्टर संज्ञा पुं॰ [अं॰ चीफ+मिनिस्टर] प्रांतीय विधान सभा के बहुमत दल का नेता । मुख्यमंत्री ।