चुचुक
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]चुचुक संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. कुचाग्र भाग । स्तन के सिरे या नोक पर का भाग जो गोल घुंडी के रुप में होता है । ढिपनी ।
२. दक्षिण भारत का एक प्राचीन देश ।
३. उक्त देश का निवासी ।
चुचुक संज्ञा पुं॰ [सं॰] कुच का अग्र भाग । चूची की ढेपनी । उ॰—चूचुक सारी परसि रहे तेहि निहुरि लखति सी । सुकवि श्याम को निरखि निरखि विहँसति सकुचति सी ।— व्यास (शब्द॰) ।