चुटकी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

चुटकी संज्ञा स्त्री॰ [अनु॰ चुट चुट]

१. अँगूठे और बीच की उँगली (अथवा तर्जनी) की वह स्थिति जो दोनों को मिलाने या एक को अन्य पर रखने से होती है । किसी वस्तु को पकडने, दबाने या लेने आदि के लिये अँगूठे और बीच की (अथवा और किसी) उँगली का मेल । जैसे,— चुटकी में लेना । चुटकी से उठाना ।

२. अँगूठे और मध्यमा और तर्जनी के योग से ध्वनि पैदा करना । विशेष— चुटकी प्राय: संकेत करने, किसी का ध्यान आकर्षित करने, किसी को बुलाने, जगाने अथवा ताल देने आदि के लिये बजाई जाती है । हिंदुओं में यह प्रथा है कि जब किसी को जँभई आदि है, तब पास के लोग चुटकियाँ बजाते हैं । यौं॰— चुटकी बजानेवाला = खुशामदी । चापलूस । चुटकी भर = उतना जितना अँगूठे और मध्यमा के मिलाने पर दोनों के बीच आ जाय । बहुत थोडा । जरा सा जैसे, चुटकी भर आटा, चुटकी भर नमक । चुटकियों में = बहुत शीघ्र । चट पट । जैसे, — देखते रहो, अभी चुटकियों में यह काम होता है । मुहा॰—चुटकी देना=दे॰ 'चुटकी बजाना' । उ॰— जो मूरति जल थल में व्यापक निगम न खोजत पाई । सो मूरति तू अपने आँगन चुटकी दैं दै नचाई ।—सूर(शब्द॰) । चुटकी बजाना = अँगूठें को बीच की उँगली पर रखकर जोर से छटकाकर शब्द निकालना । चुटकी बजाने में या चुटकी बजाते = उतनी देर में जितनी देर चुटकी बजती है । चट पट । देखते देखते । बात की बात में । जैसे, — यह काम तो चुटकी बजाते होगा । चुटकी बैठाना = किसी ऐसे काम का अभ्यास होना जो चुटकी से पकडकर किया जाय । जैसे,— उखाडना नोचना आदि । चुट- कियों में या चुटकियों पर उड़ाना = (१) बात की बात में निब- टाना । अत्यंत तुच्छ या सहज समझना । (२) कुछ न समझना । कुछ परवाह न करना जैसे,— (क) ऐसे मामलों को तो मैं चुटकियों में उडाता हूँ ।(ख) वह मेरा क्या कर सकता है, ऐसो को तो मैं चुटकियों पर उड़ाता हूँ । चुटकी लगाना = (१) किसी वस्तु को पकडने नोचने, खींचने दबाने आदि के लिये अँगूठे और मध्यमा (अथवा और किसी उँगली) को मिलाकर काम में लाना । कपडे के थान को उँगलियों से फाड़ना । थान पर से कपडा उतारना । (३) रुपया पैसा चुराने के लिये उँगलियों से जेब फाडना । जेब काटना । (४) दुध दुहने के लिये चुटकी से गाय का थन पकड़ना । (५) चुटकी से पत्तों को मोडकर दोना बनाना ।

२. चुटकी भर आटा । थोडा आटा । जैसे,— साधु को चुटकी दे दौ । क्रि॰ प्र॰ — देना । मुहा॰— चुटकी माँगना = भिक्षा माँगना ।

३. चुटकी बजाने का शब्द । वह शब्द जो अँगूठे को बीच की उँगली पर रखकर जोर से छटकाने से होता है । उ॰ किलकि किलकि नाचत चुटकी सुनि डरपति जननि पानि छुटकाएँ ।— तुलसी (शब्द॰) ।

४. अँगूठे और तर्जनी के संयोग से किसी प्राणी के चमडे को दबाने या पीडित करने की क्रिया । क्रि॰ प्र॰ — काटना । मुहा॰— चुटकी उड़ाना = दे॰ 'चुटकी लेना' । चुटकी भरना = (१) चुटकी काटना । (२) चुभती या लगती हुई बात कहना । वि॰ दे॰ 'चुटकी लेना' । चुटकी लगाना = चुटकी से पकडना । चटकी लेना = (१) हंसी उडाना ।