सामग्री पर जाएँ

चुटकुला

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

चुटकुला संज्ञा पुं॰ [हिं॰ चोट या चुट (= छोटी, छीटी) + कला]

१. विलक्षण बात । विनोदपूर्ण बात । चमत्कारपूर्ण उक्ति । थोड़ेमें कही हुई ऐसी बात जिससे लोगों की कुतूहल हो । मजेदार बात । यौ॰—चुटकुलाबाज । चुटकुलाबाजी । चुटकुलेबाज । चुटकुलेबाजी । मुहा॰—चुटकुला छेड़ना या छोड़ना = (१) विलक्षण बास कह बैठना । दिल्लगी की बात करना ।

२. कोई ऐसी बात कहना जिससे एक नया मामला खड़ा हो जाय । जैसे,—उसने एक ऐसा चुटकुला छोड़ दिया कि दोनों आपस में ही लड़ पड़े ।

२. दवा का कोई छोटा सा नुसखा जो बहुत गुणकारक हो । लटका ।