चुटिया
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]चुटिया ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ चोटी + इया (प्रत्य॰)] बालों की वह लट जो सिर के बीचोबीच रखी जाती है । शिखा । चुंदी । (हिंदू, चीनी आदि इस प्रकार की शिखा रखते हैं ।) मुहा॰—(किसी की) चुटिया हाथ में होना = (किसी का) अपने अधीन होना । (किसी का) अपने नीची दबना ।
चुटिया ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ चोट या चोटी] चोरों या ठगों का सरदार ।