सामग्री पर जाएँ

चुनरी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

चुनरी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ √चुन + री (प्रत्य॰)]

१. एक प्रकार का लाल रँगा हुआ कपड़ा जिसके बीच में थोड़ी थोड़ी दूर पर सफेद बुंदकियाँ । विशेष—चुनरी रँगते समय कपड़े को स्थान पर चुनकर बाँध देते हैं जिससे रंग में डुबाने परबँधे हुए स्थानों पर सफेद सफेद बुँदकियौ छूट जाती हैं । अब चुनरी कई रँगों और कई प्रकार की बूटियों से बनती हैं ।

२. लाल रंग के एक नग का छोटा टुकड़ा । याकूत । चुन्नी ।