सामग्री पर जाएँ

चुनिन्दा

विक्षनरी से

अर्थ

(संज्ञा)

  1. चुनने वाला
  2. इन्तिख़ाब करने वाला

रूपान्तर

चुनिंदा

पर्यायवाची

  1. चयक
  2. चयनकर्ता
  3. वरणकर्ता

अनुवाद

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

चुनिंदा वि॰ [फा़॰ चुनीदह् अथवा हिं॰ + चुनना + इंदा (प्रत्य॰)]

१. चुना हुआ । छँटा हुआ ।

२. बहुतों में से पसंद किया हुआ । अच्छा । बढ़िया ।

३. गण्य । प्रधान । खास खास ।