चुनिन्दा
दिखावट
यह लेख एकाकी है, क्योंकि इससे बहुत कम अथवा शून्य लेख जुड़ते हैं। कृपया सम्बन्धित लेखों में इस लेख की कड़ियाँ जोड़ें। (मार्च २०१४) |
अर्थ
(संज्ञा)
- चुनने वाला
- इन्तिख़ाब करने वाला
रूपान्तर
चुनिंदा
पर्यायवाची
- चयक
- चयनकर्ता
- वरणकर्ता
अनुवाद
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
चुनिंदा वि॰ [फा़॰ चुनीदह् अथवा हिं॰ + चुनना + इंदा (प्रत्य॰)]
१. चुना हुआ । छँटा हुआ ।
२. बहुतों में से पसंद किया हुआ । अच्छा । बढ़िया ।
३. गण्य । प्रधान । खास खास ।