सामग्री पर जाएँ

चुम्बन

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

चुंबन संज्ञा पुं॰ [सं॰ चुम्बन] [वि॰ चुंबनीय, चुंचित] प्रेम के आवेग में होने से (किसी दुसरे के) गाल आदि अंगों को स्पर्श करने या दबाने की क्रिया । चुम्मा । बोसा । क्रि॰ प्र॰—करना । होना ।