चुलुक

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

चुलुक संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. उर्द के डूबने भर को जल ।

२. भारी दलदल । गहरा कीचड़ा ।

३. गहरी की हुई हथेली जिसमें पानी इत्यादि पी सकें । चुल्लू ।

४. प्राचीन काल का एक प्रकार का बरतन जो नापने के काम में आता था ।

५. एक गोत्रप्रवर्तक ऋषि का नाम ।

६. उड़द का धोवन (को॰) ।