सामग्री पर जाएँ

चुसकी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

चुसकी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ चसक] मद्य पीने का पात्र । पानपात्र । प्याला ।—(डिं॰) ।

चुसकी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ चूसना]

१. औठ से किसी पीने की चीज को सुड़कने की क्रिया । ओठ से लगाकर थोड़ा थोड़ा करके पीने की क्रिया । सुड़का ।

२. उतना जितना एक बार सुड़का जाय । घूँट । दम । जैसे,—दो चुसकियाँ और लेने दो । क्रि॰ प्र॰—लगाना ।—लेना ।