चूतड़

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

चूतड़ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. आम का पेड़ ।

२. छोटा कुआ (को॰) ।

चूतड़ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ चूत + तल] कमर के नीचे और जाँघ के ऊपर गुदा के बगल का मांसल भाग । नितंब । मुहा॰—चूतड़ दिखाना = कठिन समय पर भाग जाना । पीठ दिखाना । चूतड़ पीटना या बजाना = बहुत प्रसन्न होना । खूब खुश होना । चूतड़ों का लहु मरना = एक स्थान पर जमकर बैठने के योग्य होना ।