चून

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

चून ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ चूर्ण]

१. आटा । पिसान ।

२. दे॰ 'चूना' ।

चून ^२ संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक प्रकार का बड़ा थूहड़ जो हिमालय के दक्षिणी भाग में तथा पंजाब के कुछ जिलों में अधिकता से होता है । विशेष—इसके दूध में गटापारचा का अंश बहुत अधिक होता है । ताजे दूध में बहुत सुगंध होती है और वह आँख के लिये बहुत हानिकारक होता है । बासी दूध लगने से शरीर में छाले पड़ जाते हैं ।

चून ^३ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ चूनन] दे॰ 'चूग्गा' । उ॰—मूढ़ काग समझै नहीं मोह माया सेवै । चून चुनावै कोयली, अपनी कर लेवै ।—दरिया॰ बानी॰, पृ॰ ३ ।