चूर्ण
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]चूर्ण ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. सुखा पीसा हुआ अथवा बहुत ही छोटे छोटे टुकडे़ में किया हुआ पदार्थ । सफूफ । बुकनी ।
२. कई पाचक औषधों का बारिक पीसा हुआ सफूफ ।
३. अबीर ।
४. धूल । गर्द ।
५. चूना ।
६. कौड़ी । कपर्दक ।
७. आटा । पिसान (को॰) ।
८. गंधद्रवय का चूर्ण (को॰) ।
चूर्ण ^२ वि॰
१. जो किसी प्रकार तोड़ा फोड़ा या नष्ट भ्रष्ट किया गया हो । जैसे, — गर्व चूर्ण करना ।
२. चूर्ण किया हुआ । चाँदी, सोना आदि का किया हुआ चूर [को॰] ।