चेक
पठन सेटिंग्स
संज्ञा
चेक रिपब्लिक देश की भाषा
अनुवाद
- जर्मन : Tschechisch न. de:Tschechisch
- चेक : čeština cs:čeština
- अंग्रेज़ी : Czech en:Czech
- फ्रांसीसी : tchèque fr:tchèque
- गुजराती : ચેક gu:ચેક
- : Tsjechisch न. nl:Tsjechisch
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
चेक संज्ञा पुं॰ [अं॰]
१. वह रुक्का या आज्ञापत्र जो किसी बंक आदि के नाम लिखा गया हो और जिसके देने पर वहाँ से उसपर लिखी हुई रकम मिल जाय । एक प्रकार की हुंडी । विशेष— साधारणः चेकों का एक निश्चित स्वरूप हुआ करता है । किसी बंक के नाम चेक लिखने का अधिकार उसी को होता है जिसका रुपया बैंक में जमा हो । मुहा॰— चेक काटना = चेक लिखकर (चेक बुक में से अलग कर या उसमें से काटकर) देना । यौ॰— चेक बुक— बहुत से सादे चेकों को सीकर बनाई हुई किताब ।
२. बहुत सी सीधी रेखाओं पर आड़ी खींची हुई रेखाएँ जिनसे बहुत से चौकोर खाने बन जाँय । चारखाना ।
३. एक प्रकार का चारखाने का कपड़ा ।
यह भी देखिए
- चेक भाषा (विकिपीडिया)