चेता

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

चेता ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ चित्]

१. संज्ञा । होश । वुद्धि ।

२. स्मृति । याद । — (पश्चिम) । मुहा॰ — चेता भूलना = याद न रहना । स्मरण न रहना ।

चेता ^२ वि॰ [सं॰ चेतम्] चेतनावाला । विशेष— समस्त पदों के अत में ही इसका प्रयोग मिलता है । जैसे, धर्मचेता ।