चेदि

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

चेदि संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. एक प्राचीन देश का नाम । विशेष— यह किसी समय शुक्तिमती नदी के पास था । महाभारत का शिशुपाल इसी देश का राजा था । वर्तमान बुंदेलखंड का चंदेरी नगर इसी प्राचीन देश की सीमा के अतर्गत है । इस देश का नाम त्रैपुर और चौद्य भा है ।

२. इस देश का राजा ।

३. इस देश का निवासी ।

४. कौशिक मुनि के पुत्र का नाम ।