सामग्री पर जाएँ

चेरु

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

चेरु वि॰ [सं॰] जिसे संग्रह करने का अभ्यास हो । संग्रह करनेवाला ।

चेरु संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ सेरु (जकडने वाले) अथवा देश॰] एक जंगली जाति जिसके रीति रिवाज क्षत्रियों से प्राय: मिलते जुलते हैं । विशेष— पाँच छह सौ वर्ष पहले भारत के अनेक स्थानों में इस जाति का बहुत जोर था, और अनेक प्रदेशों में इसका राज्य था । कहते हैं, यह नाम जाति के अंतर्गत है । विहार के अनेक स्थानों में इस जाति के लोगों की बनवाई हुई बहुत सी पुरानी इमारतें हैं । आजकल इस जाति के लोग मिरजापुर जिले तथा दक्षिण भारत में पाए जाते हैं ।