सामग्री पर जाएँ

चेस

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

चेस संज्ञा पु॰ [अं॰]

१. एकार का लोहे का चौकठा, जिसके बीच में कंपोज किए हुए टाइप रखकर प्रेस पर छापने के लिये कसे जाते हैं । जब टाइप इसमें रखकर कस दिए जाते हैं । तब फिर वे कहीं इधर उधर खिसक नहीं सकते ।

२. शतरंज का खेल । यौ॰— चेस बोर्ड = शतरंज की बिसात ।