चैती

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

चैती ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ चैत+ई (प्रत्य॰) ]

१. वह फसल जो चैत में काटी जाय । रब्बी । क्रि॰ प्र॰ — कटना ।—बोना ।—होना ।

२. जमुआ नील जो चैत में बोया जाता है ।

३. एक प्रकार का चलता गाना जो चैत में गाया जाता है ।

चैती ^२ वि॰ चैत संबंधी । चैत का । जैसे, — चैती गुलाब ।