सामग्री पर जाएँ

चैत्य

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

चैत्य ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. मकान । घर ।

२. मंदिर । देवाल ।

३. वह स्थान जहाँ यज्ञ हो । यज्ञशाला ।

४. वृक्षों का वह समूह जो गाँव की सीमा पर रहता है ।

५. बुद्ध

६. बुद्धि की मूर्ति ।

७. अश्वत्थ का पेड ।

८. बेल का पेड ।

९. बौद्ध संन्यासी या भिक्षु ।

१०. बौद्ध संन्यासियों के रहने का मठ । विहार ।

११. वह मंदिर जो आदिबुद्ध के उद्देश्य से बना हो ।

१२. चिता ।

१३. वल्मीक । बमौट (को॰) ।

१४. भूमिभाग का सूचक पत्थर का ढेर (को॰) ।

१५. समाधिमंदिर (को॰) ।

१६. चिंतन । विचार (को॰) ।

१७. राजमार्गस्थित कोई वृक्ष (को॰) । यौ॰— चैत्यतरु । चैत्यद्रुम । चैत्यवृक्ष । चैत्यपाल ।

चैत्य ^२ वि॰ चिता संबंधी । चिता का ।