चौडा़

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

चौडा़ ^१ वि॰ [हिं॰ चौ (= चार ) + पाट (= चौडा़ई) या सं॰ चिविट = चिपटा] [वि॰ स्त्री॰ चौडी़] लंबाई की ओर के दोनों किनारों के बीच विस्तृत । लंबाई से भिन्न दिशा की ओर फैला हुआ । चकला । यौ॰चौडा़ चकला ।

चौडा़ ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ चुटा (= कूएँ के पास का गड्ढा )]

१. कूएँ के पास का वह गड्ढा जिसमें मोट आदि से निकला हुआ पानी गिरता है । चौडा़ ।

२. गड्ढा । वह गड्ढा जिसमें अनाज रखते हैं ।