सामग्री पर जाएँ

चौताल

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

चौताल संज्ञा पुं॰ [हिं॰ चौ + ताल]

१. मृदंग का एक ताल । विशेष— इसमें छह दीर्घ अथवा १२ लघु मात्राएँ होती हैं और चार आघात और दो खाली होते हैं । इसका बोल यह है— धा धा धिनता कत्ता गेदिनता तेटेकता गँदिधिन ।

२. एक प्रकार का गीत जो होली में गाया जैता है ।