चौथा
पठन सेटिंग्स
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]चौथा ^१ वि॰ [सं॰ चतुर्थ, प्रा॰ चउत्थ] [वि॰ स्त्री॰ चौथी] क्रम में चार के स्थान पर पड़नेवाला । तीसरे के उपरांत का । जिसके पहले तीन और हों ।
चौथा ^२ संज्ञा पुं॰ मृतक के घर होनेवाली एक रीति जिसमें संबंधी तथा बिरादरी के लोग इकट्ठे होते हैं और दाह करनेवाले को रुपया पगडी़ आदि देते हैं । यदि मृतक की विधवा स्त्री जीवित हो तो उसे धोती चद्दर आदि दी जाती है । जैसे,— कल तुम उनके चौथे में गए थे ?