सामग्री पर जाएँ

चौपाया

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

चौपाया ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ चतुष्पद, प्रा चउप्पाव] चार पैरोंवाला पशु । गाय, बैल, भैंस आदि पशु । (प्रायः गाय बैल आदि के लिये ही अधिक बोलते हैं ) ।

चौपाया ^२ वि॰ जिसमें चार पावे लगे हों ।