सामग्री पर जाएँ

चौमासा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

चौमासा ^१ संज्ञा पु॰ [सं॰ चातृमसि]

१. वर्षा काल के चार महीने आषाढ, श्रावण, भद्रापद और आश्विन । चातुमर्सि ।

२. वर्षा ऋतु के संबंध की कविता ।

३. खरीफ की फसल उगने का समय ।

४. वह खेत जो वर्षा काल के चार महीनों (असाढ॰, सावन, भादों और कुवार) में जोता गया हो ।

५. किसी स्त्री के गर्भवती होने के चौथे महीने में किया जानेवाला उत्सव ।

६. दे॰ 'चौमसिया' ।

चौमासा ^२ वि॰

१. चौमासे में होनेवाला । चौमासा संबंधी ।

२. चार मास मे होनेवाला ।