चौसठ

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

चौसठ ^२ संज्ञा पुं॰ साठ और चार की संख्या जो अंकों में इस प्रकार लिखि जाती है—६४ ।

चौसठ वि॰ [हिं॰] दे॰ 'चौंसठ' । यौ॰—चौसठो घड़ी = दिन रात । सारा दिन । आठो पहर । चौसठ सींढिया = तांत्रिकों एवं सिद्धनाथों की परंपरा में ६४ वर्णो की सीढी । ये वर्ण मूला-से लेकर ऊपर के कमालों के दलों पर होता हैं । कुछ वर्णो और दलों का योग ६४ होता है । उ॰ अकृत निर्झ (र) लाई । उलट दरियाव निर्भरिया । यहि विधि चढता चौसठ सीढिया ।—रामानंद॰, पृ॰ १० ।