छटकना
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]छटकना क्रि॰ अ॰ [अनु॰ या ही॰ छूटना]
१. किसी वस्तु का दाब या पकड़ से वेग के साथ निकल जाना । वेग से अलग हो जाना । सटकना । जैसे, हाथ के नीचे से गोली छटक गई । मुट्टी में से मछली छटक गई ।
२. दूर दूर रहना । अलग अलग फिरना । जैसे, वह कई दिनों से छटका छटका फिरता है ।
३. वश में से निकल जाना । बहक जाना । दाँव से निकल जाना । हत्थे न चढ़ना । हाथ न आना । जैसे, देखना, उसे दम दिलासा देते रहना; छटकने न पावे ।
४. कूदना । उछलना ।