छटकाना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

छटकाना क्रि॰ अ॰ [हिं॰ छटकना]

१. छटक जाने देना । किसी वस्तु को दाब या पकड़ से बलपूर्वक निकल जाने देना ।

छटकाना ^२ क्रि॰ स॰

१. बलपूर्वक झटका देकर पकड़या बधन से छुड़ाना । छुड़ाना । जैसे, हाथ छटकाना । उ॰—रिसि करि खीझि खीझि लट झटकति श्याम भुजनि छटकाए दीन्हों । — सूर (शब्द॰) ।

२. खोलना । मुक्त करना । छोड़ देना । जैसे, गाय का बंधन छटकाना ।

३. पकड़ या दबाव में रखनेवाली पस्तु का बलपूर्वक अलग करना । बंधन को जोर करके दूर करना । जैसे,—रस्सी छटकाना ।