छटपटाना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

छटपटाना क्रि॰ अ॰ [अनु॰]

१. बंधन या पीड़ा के कारण हाथ पैर फटकारना । तड़फड़ाना । तड़फना । जैसे,—(क) देखो बछड़े का गला फँस गया है, वह छटपटा रहा है । (ख) वह दर्द के मारे छटपटा रहा है ।

२. बेचैन होना । ब्याकूल होना । विकल होना । अधीर होना ।

३. किसी वस्तु के लिये आकुल होना । अधीनतापूर्वक उत्कंठित होना ।