सामग्री पर जाएँ

छत्तुर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

छत्तुर † संज्ञा पुं॰ [सं॰ छत्र, प्रा॰ छत्त + उल, उर (प्रत्य॰)]

१. छाता ।

२. वह गोबर जो कंड़ों के ढेर (कंड़ौर) की चोटी पर छीपा जाता है ।

३. वह गोबर जो खलियान में अनाज की राशि के सिर पर चोरी या नजर से बचाने के लिये रख या छोप दिया जाता है ।

३. वह छप्पर जो भूसे की राशि के ऊपर छाया या रक्खा जाता है ।

५. छोटा छाता । दे॰ 'छतरी' ।