सामग्री पर जाएँ

छनछनाना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

छनछनाना ^१ क्रि॰ अ॰ [अनु॰]

१. किसी तपी हुई धातु (जैसे गरम तवा) पर पानी आदि पड़ने के कारण छन छन शब्द होना ।

२. खौलते हुए घी, तेल आदि में किसी गीली वस्तु (जैसे, आटे की लोई, तरकारी आदि ) के पड़ने के कारण छन् छन् शब्द होना । छन्न छन्न शब्द होना ।

३. झनझनाना । झनकार होना । †

४. जलन होना । चुनचुनाना । लगना ।

छनछनाना ^२ क्रि॰ स॰

१. छन छन का शब्द उत्पन्न करना ।

२. झनकार करना ।