छपरबंद
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]छपरबंद वि॰ [हिं॰ छप्पर + बंद] [संज्ञा छपरबंदी]
१. जिनका घर बना हो । आबाद । बसे हुए । पाही का उलटा । जैसे, छपरबंद असामी, छपरबंद बाशिंदा ।
२. छप्पर छाने का काम करनेवाला । छप्पर छानेवाला ।
छपरबंद † संज्ञा पुं॰ [देश॰] पूना के आसपास बसनेवाली एक जाति जो अपने को राजपूत कुल से उत्पन्न बतलाती है ।