छाज
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]छाज संज्ञा पुं॰ [सं॰ छाद]
१. अनाज फटकने का सींक का बरतन । सूप । मुहा॰—छाज सी दाढ़ी = बड़ी और चौड़ी दाढ़ी । छाजों मेंह बरसना = बहुत पानी बरसना । मूसलधार पानी बरसना ।
२. छाजन । छप्पर ।
३. गाड़ी या बग्घी के आगे छज्जे की तरह निकला हुआ वह भाग जिसपर कोचवान के पैर रहते हैं ।