छापना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

छापना क्रि॰ स॰ [सं॰ चयन]

१. किसी ऐसी वस्तु को जिसपर स्याही, गीला रंग आदि पुता हो, दूसरी वस्तु पर रखकर या छुलाकर उसकी आकृति चिह्नित करना ।

२. किसी साँचे को किसी वस्तु पर इस प्रकार दवाना कि उसकी, अथवा उसपर के खुदे या उभरे हुए चिह्नों की आकृति उस वस्तु पर उतर आवे । ठप्पे से निशान डालना । मुद्रित भरना । अंकित करना । जैसे,—पुस्तक छापना, अखबार छापना ।

४. टीका लगाना (विशेषत; चेचक का) ।