छुटकारा
पठन सेटिंग्स
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]छुटकारा संज्ञा पुं॰ [हिं॰ छुटकाना या छूट]
२. किसी वधन आदि से छूटने का भाव या क्रिया । मुक्ति । रिहाई ।
२. किसी बाधा, आपत्ति या चिंता आदि से रक्षा । निस्तार । जैसे, ऋण से छुटकारा, विपत्ति से छुटकारा । क्रि॰ प्र॰—करना ।—पाना ।—मिलना ।—होना ।
३. किसी काम मे छुट्टी । किसी कार्यभार से मुक्ति । क्रि॰ प्र॰—देना ।—होना ।