सामग्री पर जाएँ

छुट्टा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

छुट्टा वि॰ [हिं॰ छूटना] [वि॰ स्त्री॰ छूट्टी]

१. जो बँधा न हो । यौ॰—छूट्टा पान = बना लगा हुआ पान । पान का पत्ता । छुट्टा साँड़ =(१) निर्बंध बैल । (२) बंधनविहीन व्यक्ति । बिना जोरू जाँता का आदमी । (२) एकाएकी एकाकी । अकेला । (३) जिसके साथ कुछ माल असबाब न हो । मुहा॰—छुट्टा छरिंद = एकाकी । अकेला । जिसके साथ यात्रा में माल असबाब या साथी न हो । छुट्टे हाथ = खाली हाथ । हाथ में बिना छड़ी या हथियार आदि लिए ।