सामग्री पर जाएँ

छुहारा

विक्षनरी से


छुहारा

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

छुहारा संज्ञा पुं॰ [सं॰ क्षुत+हार ?]

१. एक प्रकार का खजूर जिसका फल खाने में अधिक मीठा होता है । खुरमा । पिंड खजूर । खरिक खुरमा । विशेष—इसका पेड़ अरब, सिंध आदि मरु स्थानों में होता है । वैद्यक में यह पुष्टिकारक, शुक्र और बल को बढ़ानेवाला, तथा मूर्छा और वात पित्त का नाश करनेवाला माना गया है ।

२. पिंड खजूर का फल । विशेष—दे॰ 'खजूर' ।